NTA, National Testing Agency (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी): हमारे देश में ज्यादातर प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा किया जाता है। NTA विश्व की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी है। हालांकि 2024 में आयोजित NEET की परीक्षा में हुई धांधली और UGC NET का पेपर लीक की वजह से NTA की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि NTA का गठन कब और क्यों हुआ? यह कैसे और कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित कराता है? NTA से पहले ये परीक्षाएं कौन कराता था ? आइए जानते हैं-
कब हुआ था NTA का गठन ?
National Testing Agency (NTA) का गठन 2017 में हुआ था। NTA की स्थापना उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश /फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने हेतु एक प्रमुख विशेषज्ञ स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन के रूप में की गई है। NTA 15 प्रवेश और फैलोशिप परीक्षाएं आयोजित कराती है, जिसमें 1 करोड़ से भी ज्यादा छात्र शामिल होते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा लेने वाली एजेंसियों में से एक है।
क्या है UGC NET ? UGC NET से संबंधित पूरी जानकारी
इस एजेंसी को एक गवर्निंग बॉडी संचालित करती है एजेंसी को संचालित करने के लिए एक चेयरपर्सन, एक मेंबर सेक्रेटरी (महानिदेशक) और 8 सदस्य होते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय NTA के चेयरपर्सन की नियुक्ति करता है। चेयरपर्सन ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है जो प्रसिद्ध शिक्षाविद् होते हैं।
Official Site OF National Testing Agency: https://www.nta.ac.in/
NEET विवाद के चलते NTA के महानिदेशक IAS सुबोध कुमार सिंह को हटाकर केंद्र सरकार ने रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खारोला को एनटीए का महानिदेशक नियुक्त किया है। वही यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन रिटायर्ड प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी एनटीए के चेयरपर्सन है।
देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा UPSC की तैयारी कैसे करें?
एनटीए (NTA) का गठन 2017 में हुआ था लेकिन इस एजेंसी की कल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 से संबंधित प्रोग्राम ऑफ एक्शन 1992 में ही की गई थी जब राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी के गठन की सलाह दी गई थी।
क्यों किया गया NTA का गठन ?
NTA (National Testing Agency) को विभिन्न विश्वविद्यालय और संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षाएं जैसे NEET, JEE,UGC NET आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंप गई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी, कुशल और निष्पक्ष रहे। वर्ष 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा के लिए एकल, स्वतंत्र स्वायत्त निकाय स्थापित करने की घोषणा की थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) को 1 मार्च 2018 को स्थापित किया गया था।
Law education new rules, BCI guidelines: छात्रों की एक गलती से छिन सकती उनकी Law Degree
कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित कराता है NTA ?
NTA (National Testing Agency) लगभग 15 परीक्षाओं को आयोजित कराता है जो इस प्रकार हैं-
- UGC NET
- ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)
- CUET UG
- CUET PG
- कॉमन मैनेजमेंट टेस्ट (CMAT)
- ICAR ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
- IIFT एंट्रेंस परीक्षा
- ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट
- जॉइंट CSIR – नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट
- होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
- स्टडी वेब ऑफ एक्टिव लर्निंग बाई यंग एंड एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM )एग्जाम
- एनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग
- दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
- इग्नू पीएचडी एवं OPENMAT (एमबीए) एंट्रेंस एग्जाम
कौन तैयार करता है पेपर?
इन प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर एनटीए ही तैयार करता है। सबसे पहले विषय विशेषज्ञ टेस्ट आइटम तैयार करते हैं। टेस्ट आइटम तैयार करने के बाद प्रश्नों के बैंक तैयार किए जाते हैं, जिसकी जांच टेस्ट डेवलपमेंट कमेटी करती है। जांच के बाद पेपर लिखे जाते हैं जिसके बाद पेपर को अंतिम रूप दिया जाता है।
NTA कैसे आयोजित कराता है परीक्षाएं ?
NTA परीक्षाओं का आयोजन आउटसोर्स के जरिए करता है। परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी परीक्षा संबंधित कार्यों के लिए अलग-अलग टेंडर जारी करती है। परीक्षा आयोजित करने वाला पूरा स्टाफ आउटसोर्स के जरिए ही नियुक्ति किया जाता है। परीक्षा का पूरा काम कंपनियां ही देखती हैं।
NTA के पहले कौन कराता था ये परीक्षाएं ?
NTA (National Testing Agency) टॉप प्रतियोगी परीक्षाएं कराने वाली एजेंसी है लेकिन एनटीए से पहले भी इन परीक्षाओं का आयोजन होता था। एनटीए से पहले ऑन ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट(AIPMT) जिसका नाम बदलकर Neet कर दिया गया है। यह परीक्षा 2018 तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE सीबीएसई करवाता था। इसके अलावा AIIMS दिल्ली और अन्य एम्स संस्थानों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए अपना ही अपना एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराता था, वहीं कुछ राज्य अपने मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं अलग से लेते थे। जैसे कर्नाटक चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (KGMU) और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान प्रवेश परीक्षा (MHT CET) कराता था।
इसी प्रकार JEE main 2006 से 2019 तक एक ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम(AIEEE) था। यह एंट्रेंस एग्जाम भी सीबीएसई आयोजित कराता था।AIEEE के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Tech. B.E.और B.Arch की कोर्सेज में एडमिशन का पहला पेज था कुछ राज्यों में अपनी इंजीनियरिंग परीक्षाएं भी होती थी जैसे बिहार प्रौद्योगिकी संस्थान प्रवेश परीक्षा(BCECE) और महाराष्ट्र CET अलग आयोजित होती थी।
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी है NTA
प्रत्येक वर्ष एक करोड़ से अधिक छात्र एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं। वर्ष 2023 में एनटीए चीन के Gaokao के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा आयोजक एजेंसी बन गई है। वर्ष 2023 में एक करोड़ 23 लाख से अधिक छात्रों ने NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि चीन की Gaokao में परीक्षा के लिए 2023 में एक करोड़ 29 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस प्रकार 2023 में NTA विश्व की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा आयोजक एजेंसी बन गई है।