UPSC IFS Mains Exam Date 2024: IFS मुख्य परीक्षा की तिथियां

UPSC IFS Mains Exam Date 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (IFS) की मुख्य परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। IFS के प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित और प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर देख सकते हैं।

देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा UPSC की तैयारी कैसे करें?

IFS मुख्य परीक्षा की तिथियां

भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर को शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 तक होगी।BDO क्या है ? और बीडीओ बनने के लिए क्या है योग्यता?

मुख्य परीक्षा का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-

परीक्षा तिथिपहली पालीदूसरी पाली
24 नवंबरसामान्य अंग्रेजीसामान्य ज्ञान
26 नवंबरगणित पेपर I सांख्यिकी पेपर I प्राणि विज्ञान पेपर Iगणित पेपर II सांख्यिकी पेपर II प्राणि विज्ञान पेपर II
27 नवंबरसिविल इंजीनियरिंग पेपर I, वनस्पति विज्ञान पेपर Iसिविल इंजीनियरिंग पेपर II, वनस्पति विज्ञान पेपर II
28 नवंबरकृषि इंजीनियरिंग पेपर I, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर Iकृषि इंजीनियरिंग पेपर II और पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर II
29 नवंबरकृषि पेपर I, वानिकी पेपर Iकृषि पेपर II, वानिकी पेपर II
30 नवंबरभू विज्ञान पेपर Iभू विज्ञान पेपर II
1 दिसंबररसायन विज्ञान पेपर I, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर I, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर Iरसायन विज्ञान पेपर II केमिकल इंजीनियरिंग पेपर II, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर II
IFS मुख्य परीक्षा की तिथियां

PM Internship Scheme: PM Internship Portal लॉन्च, 1.25 लाख युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *