UPSC Geo Scientist Exam 2025 Online Form: संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

Gov Job Feed 7 1

UPSC Geo Scientist Exam 2025 Online Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) संयुक्त भू वैज्ञानिक के 85 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो गई है। यूपीएससी संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Apply Online Begin04/09/2024
Last Date20/09/2024 (06:00 PM Only)
Exam Fee (Last Date)20/09/2024
Pre Exam Date  09/02/2025
Mains Exam Date21-22 June 2025
Application FeeGeneral / OBC : 200/-
SC / ST / PH : 0/- (Nil)
All Category Female : 0/- (Exempted)
Apply Linkhttps://upsconline.nic.in/upsc/OTRP/
Official Websitehttps://upsc.gov.in/
Join Channel1. WhatsApp
2. Telegram
Important Dates, Age, Applications Fees & Links of UPSC Geo Scientist Exam 2025

आवेदन तिथि

UPSC Geo Scientist Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है। आवेदन में सुधार 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा।

परीक्षा तिथि

Geo Scientist के 85 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि का ऐलान संघ लोक सेवा आयोग ने कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को और मुख्य परीक्षा 21 – 22 जून 2025 को होगी।

आवेदन शुल्क

UPSC Geo Scientist Exam के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 200 रूपए हैं। एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

शैक्षणिक की योग्यता

UPSC Geo Scientist Exam के 85 पदों में से भूविज्ञानी समूह A के लिए कुल 16 पद हैं जिसके लिए भू वैज्ञानिक विज्ञान या भू अन्वेषण, खनिज अन्वेषण या इंजीनियरिंग भू विज्ञान या समुद्री भू विज्ञान या किसी अन्य समकक्ष डिग्री में उत्तीर्ण हो या मास्टर डिग्री कर रहे हैं।

भू भौतिकिविद समूह A के कुल छः पदों के लिए भौतिक/ अनुप्रयुक्त भौतिक/ समुद्री भूभौतिकी या किसी अन्य समकक्ष डिग्री में विज्ञान मास्टर डिग्री प्राप्त हों या मास्टर कर रहे हों।

रसायन समूह A के कुल दो पदों के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान ने मास्टर डिग्री उत्तीर्ण हो या मास्टर्स परीक्षा में शामिल हों।

वैज्ञानिक बी (जल विज्ञान, रसायन, भू भौतिकी) के कुल 61 पदों में से भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान या समुद्री भू विज्ञान में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हों अथवा मास्टर्स के लिए अंतिम वर्ष में उपस्थित हों।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

Read: All Updates of Sarkari Naukari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *