UPSC EPFO Account Officer Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी(EO) / लेखा अधिकारी(AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त(APFC) की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/whats-new पर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा में चयनित छात्र डीएएफ के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीएएफ फॉर्म 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मिलेगा।
यूपीएससी ईपीएफओ में ईओ/ एओ और एपीएफसी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। ईपीएफओ ने कुल 577 पदों पर रिक्तियां निकाली थी जिसमें से 418 पद प्रवर्तन अधिकारी लेखा अधिकारी के लिए तथा 159 पद सहायक भविष्य निधि आयुक्त के लिए हैं।
Download EO/AO Final Status / Result: https://upsc.gov.in/sites/default/files/RT-FScrtyNotice-418-EOAO-EPFO-Engl-030924.pdf
Download EO/AO Result: https://doc.sarkariresults.org.in/RT-FScryNotice-418-EO-AO-EPFO-engl-120824.pdf
Download APFC Final Result: https://upsc.gov.in/sites/default/files/RT-FR-159-APFC-EPFO-engl-150724.pdf