UP CM Tourism Fellowship Program Recruitment 2024
UP CM Tourism Fellowship Program 2024: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार ने टूरिज्म फैलोशिप प्रोग्राम 2024 के तहत Research scholars की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 40 वर्ष या उससे कम आयु का कोई भी युवा यूपी सीएम पर्यटन फैलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत पात्र उम्मीदवारों को 40,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Important Dates, Age, Applications Fees & Links of UP CM Tourism Fellowship Program 2024
Apply Online Begin | 08/08/2024 |
Last Date Of Apply | 31/08/2024 |
Application Fees | 0/- |
Apply Link | https://cmtfp.uptourismportal.in/user/ |
Eligibility | https://cmtfp.uptourismportal.in/eligibility.html |
Official Website | https://cmtfp.uptourismportal.in/index.html |
Join Channel | 1. WhatsApp 2. Telegram |
आवेदन तिथि
UP CM Tourism Fellowship Program के लिए आवेदन शुरू हो चुका है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
आयु सीमा
UP CM Tourism Fellowship Program 2024 के तहत Research scholars की भर्ती के लिए 40 वर्ष या उससे कम आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस प्रोग्राम के तहत सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
पात्रता
इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। इस प्रोग्राम में टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में B.B.A./B.A./M.A./M.Phil/Ph.D. करने वाले और हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रेवल में MBA, टूरिज्म एंड ट्रेवल में पीजी डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- Apply link- https://cmtfp.uptourismportal.in/user/
- Official website – https://cmtfp.uptourismportal.in/index.html