एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा टियर 1 का परिणाम जारी (SSC 10+2 CHSL Tier I Exam Result 2024 Out)
SSC CHSL Result 2024 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा टियर I का परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार परीक्षा टियर 1 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सार्टिंग सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए कुल 3712 रिक्तियां निकली थी। जिसके लिए परीक्षा 1 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है।
Official website- https://ssc.gov.in/
Download Tier I Result List 1 : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/LIST-1.pdf
Download Tier I Result List 2: https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/LIST-2.pdf