Rajasthan RSMSSB Common Eligibility Test CET 10+2 Senior Secondary Level
RSMSSB Rajasthan CET 2024 10+2 Senior Secondary Level : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) इंटर लेवल के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। राजस्थान आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित सेकेंडरी लेवल के विभिन्न पदों के लिए मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए RSMSSB, CET इंटर लेवल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट इंटर लेवल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं।
Important Dates, Age, Applications Fees & Links of Rajasthan CET 2024:
Apply Online Begin | 01/09/2024 |
Last Date | 01/10/2024 |
Exam Fee (Last Date) | 01/10/2024 |
Exam Date | 23-26 October 2024 |
Age Limit | 18-40 Year |
Apply Link | https://sso.rajasthan.gov.in/signin (Active 01/09/2024) |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home |
Join Channel | 1. WhatsApp 2. Telegram |
आवेदन तिथि
Rajasthan RSMSSB Common Eligibility Test CET 10+2 Senior Secondary Level के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है।
परीक्षा तिथि
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan CET 2024 Recruitment 23 से 26 अक्टूबर को आयोजित होगी।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 600 रुपए, ओबीसी एनसीएल के लिए 400 रुपए, एससी-एसटी के लिए 400 रुपए है। आवेदन में सुधार के लिए सुधार शुल्क 300 रुपए है।
परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र सीएससी केंद्र, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।
आयु सीमा
Rajasthan RSMSSB Common Eligibility Test CET 10+2 Senior Secondary Level के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
पात्रता
RSMSSB,CET इंटर लेवल भर्ती के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
- Apply link: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- Official website : https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home