यूपी सरकार ने परिवहन निगम में भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव:UP Roadways Recruitment 2024

Gov Job Feed 9

UP Roadways Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (uttar pradesh road transport corporation) में मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को परिवहन विभाग (UPSRTC) के इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

रोडवेज निगम में समूह ‘क’ के 61, समूह ‘ख’ के 187 और समूह ‘ग’ के 19143 पद हैं ।अभी तक समूह ख के सभी पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UP,SSC) के माध्यम से की जाती थी। समूह ख में सहायक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (वाणिज्य) सहायक प्रबंधक (प्राविधिक) आदि पद हैं।

20,000 युवाओं को कौशल प्रदान करने हेतु Skill India और Visa के बीच साझेदारी

इसी प्रकार समूह ग के पदों पर भर्ती अभी तक निगम के चयन बोर्ड द्वारा की जाती थी। लेकिन समूह ग के पदों पर भर्ती में अनियमितता की शिकायतों को देखते हुए सरकार ने अब समूह ग के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP,SSC) को सौंप दिया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ख के पदों पर भर्ती करता था लेकिन अब समूह ख के पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से कराने का फैसला किया गया है।
अब स्टेशन प्रभारी, मैकेनिक, चालक, परिचालक आदि पदों पर भर्ती प्रक्रिया यूपीएसएससी के जरिए की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता में भी किया गया बदलाव

भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के साथ ही पदवार शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया गया है। तकनीकी पदों में आईटीआई से लेकर बीटेक योग्यता निर्धारित की गई है। जबकि प्रबंधन से जुड़े पदों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तक की रखी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के साथ ही आयु सीमा और पदों के नाम में भी बदलाव होगा। इस संशोधन के लिए शासकीय आदेश जारी करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

Read: Latest News & Updates About Jobs & Recruitment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *