PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। शनिवार शाम से युवा पोर्टल पर पंजीकरण कर पाएंगे।
कुल 90,849 इंटर्नशिप पदों के लिए 193 कंपनियों ने शुक्रवार शाम तक पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। यह जानकारी कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से मिली है।
Must Read: क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना ?
ये कंपनियां मुहैया करा रही है इंटर्नशिप का अवसर
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप कराने वाली दिग्गज कंपनियां है-
- जूबिलेंट फूडवर्क्स
- मारुति सुजुकी इंडिया
- आयशर मोटर लिमिटेड
- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
- मुथूट फाइनेंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज
युवाओं को 24 क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें गैस, ऊर्जा और तेल क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर
मिलेंगे। इसके अतिरिक्त पर्यटन और यात्रा ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं। देशभर में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार https:// pminternship. mea.gov.in पर क्लिक करके आवेदन कते हैं। इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 मारह के युवा आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवार को 6000 रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे। इंटर्नशिप की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी।