SSC GD Constable Recruitment 2025: दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2025: दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन
SSC GD Constable Recruitment 2025: दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए कुल 39,481 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। SSC ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएसएफ (BSF),सीआईएसएफ ( CISF) आईटीबीपी (ITBP), सीआरपीएफ (CRPF), एनसीबी ( NCB), एसएसएफ (SSF), असम राइफल्स(A.R.) के कुल 39481 पदों पर नियुक्ति होगी। SSC GD Constable Recruitment 2025 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/login पर कर सकते हैं।

Apply Online Begin05/09/2024
Last Date 14/10/2024 (11:00 PM Only)
Exam Fee (Last Date) 15/10/2024
Correction Date05-07 November 2024
Age Limit18-23 Years
Application FeeGeneral / OBC / EWS : 100/-
SC / ST : 0/-
All Category Female : 0/-
 State Wise Vacancy Detailshttps://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Tentative%20Vacancy%20_CT%20(GD)%20Exam%202025.pdf
Apply Linkhttps://ssc.gov.in/login
Official Websitehttps://ssc.gov.in/
Join Channel1. WhatsApp
2. Telegram
Important Dates, Age, Applications Fees & Links of SSC GD Constable Recruitment 2025

Physical Eligibility of SSC GD Constable Recruitment 2025

CategoryFemale Gen/OBC/SCFemale STMale Gen / OBC /SCMale ST
Height157 CMS150 CMS170 CMS162.5 CMS
Running1.6 Km (8.5 Minutes)1.6 Km (8.5 Minutes)5 KM (24 Minutes)5 KM (24 Minutes)
ChestNANA80-85 CMS76-80 CMS
Physical Eligibility of SSC GD Constable Recruitment 2025

आवेदन तिथि

SSC GD Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है। आवेदन में सुधार 5 से 7 नवंबर के बीच होगा।

परीक्षा तिथि

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रूपए है। जबकि एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से ही होगा।

आयु सीमा

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के कुल 39, 481 पदों में से 15,654 पद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए, 11541 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए, 7145 पद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए, 3017 पद भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए, 1248 पद असम राइफल्स (A.R.) के लिए, 819 पद सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए 35 पद सचिवालय सुरक्षा बल(SSF) के लिए और 22 पद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB के लिए हैं।

इन सभी पदों पर भारती के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Read: Latest government Jobs Updates & Notification In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *